जगह जगह लोगों ने भब्य स्वागत किया

Share

अमिला । बडराव ब्लॉक क्षेत्र के मादी दुल्लह(सिपाह) निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह पटेल को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित पश्चात प्रथम घर आगमन पर माँ कोयल मर्याद भवानी के दरबार मे मत्था टेकने के उपरांत जगह जगह लोगों ने भब्य स्वागत किया। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी  में प्रदेश सचिव मनोनयन पश्चात प्रथम घर आवमन पर मादी सिपाह स्थित मां कोयल मर्याद भवानी के मंदिर में मत्था टेकने के उपरांत मादी सिपाह स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक व पटेल जी की मूर्ति के पास माल्यार्पण करते हुए अंबेडकर मूर्ति अमिला , पूर्वी चौक अमिला ,थानी दास मोड, दोहरीघाट बसिया राम ,हरिपरा ,करौली आदि स्थानों पर रामप्यारे यादव( यूवजन  सभा जिला उपाध्यक्ष) यशवंत सिंह चौहान ,उमेश मिश्रा, दुर्गा दत्त मिश्रा, श्रीकांत सिंह, कमलेश यादव, जगदीश यादव, बेचू राजभर, दुर्गेश सिंह ,रामबचन सिंह ,पिंटू सिंह, बाबूलाल ,राम सिंह यादव ,गुलाब सिंह, स्वप्निल मौर्य, राम सिंह पटेल, रोहित यादव, उमेश पटेल, राजू पटेल ,सुरेंद्र यादव, रामकरण मोर्य, शशांक यादव, मानसिंह,आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *