डीके निगम/सचिन गौतम
बुलंदशहर/अगौता थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना निवासी गौरव पुत्र बलजीत सिंह ने सुबह करीब 6 बजे अपने पशुओं को चारा डाला था चारा डालने के करीब एक घंटे के अन्दर ही 06 पशुओं की मौत हो गई जिसमे दो भैस तीन गाय व एक भैंसा शामिल था जिसकी सूचना परिजनों ने पशु चिकित्साधिकारी अगौता को दी पशु चिकित्साधिकारी अमरीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर गाय व भैंसों को चेक किया तो सभी पशु मृत व्यवस्था में मिले मृत पशुओं की मौत का कारण किसी जहरीले कीड़े के खाने से बताई जा रही है जो चारा मशीन में चारा काटते समय कट गया होगा