डीएम के अध्यक्षता में मिहींपुरवा में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Share

मिहीपुरवा/बहराइच l
फरवरी माह के प्रथम शनिवार को जिला अधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में विकासखंड सभागार में संपन्न हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस l सभागार द्वार पर डी एम ने आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों द्वारा बनाई गई रंगोली के पास दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन  कराया। समाधान की कार्यवाही के दौरान डीएम व एसपी के पास समस्या लेकर पहुचने वाले फरियादियों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान फरियादियों से शिकायती पत्र प्राप्त कर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के मौजूद अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता में कोतवाली नानपारा अंतर्गत विश्वनाथ गांव के कंतोहला ग्राम सभा की दबंग द्वारा रास्ता बंद कर देने से परेशान महिला पुरुष बच्चों सहित डीएम के सामने पेश होकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम संजय कुमार  को आदेश करते हुए निरीक्षण कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया वही लेखपाल विमलेश यादव को व्यवस्थित कार्य के लिए सराहा, जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें उसका लाभ दिलाएं जाने को लेकर जागरूक करते हुए विभागों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से पांच का निस्तारण संबंधित विभागों के द्वारा किया गया ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला,  मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर, बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, सीएचसी अधीक्षक अनुराग वर्मा, थानाध्यक्ष  दद्दन सिंह, सौरभ सिंह,अमितेन्द्र  सिंह,शमसेर सिंह सीडीपीओ शिवसरन सैनी आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *