डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महा विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Share

भदोही। बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आइक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, और नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व विषय पर जागरुक किया गया। प्राचार्य प्रो डॉ शाहिद परवेज ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि मतदान स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक कार्य है. मतदान करने से हम सही जनप्रतिनिधि का चयन कर पाते हैं जिससे समाज और देश का विकास होता है. अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए छात्रों से अपने घर, पड़ोस, समाज में लोगों को चुनाव के महत्त्व से अवगत कराने का आह्वान किया. डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि युवा मतदाताओं को बिना किसी लालच या प्रलोभन में आए शिक्षित और सही जनप्रतिनिधि को चुनाव में वोट देना चाहिए क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही समाज की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ कर निवारण कर सकता है. माफिया या दबंग व्यक्ति को वोट डालने से लोकतंत्र का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता है. डॉ अनुराग सिंह ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए बीएलओ से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली ने चुनाव के इतिहास और समय के साथ आए बदलावों से छात्रों को अवगत कराया. प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई तथा मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु प्रपत्र वितरित किए. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुस्तम अली और डॉ सुजीत कुमार सिंह ने और धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता सिंह ने दिया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिप्रा दुबे, बीएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अनुराग मिश्रा एमए द्वितीय वर्ष और तृतीय पुरस्कार संजना दुबे बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ भावना सिंह, श्री बृजेश कुमार, डॉ अंकिता तिवारी, सुश्री पूनम द्विवेदी, डॉ अमित तिवारी, ऋत्विक रंजन सिंह, श्री आशीष जायसवाल, श्री गुलाबधर तिवारी, कुंवर रोहितेश, शैलेश कपिल, आशीष यादव, पप्पू पाल, संजय गौड़, देवब्रत मिश्र सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *