मिहींपुरवा/बहराइच। विधान सभा बलहा 282 क्षेत्र जनपद बहराइच अन्तर्गत जंगल के बीच बसे ग्रामीणों के बीच जाकर जिला अध्यक्ष बीजेपी बृजेश पांडे ने किया प्रवास, साथ ही ग्रामीणों के साथ भूमि पर बैठ कर सभी के साथ भोजन किया और ग्रामीणों के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना और ग्रामीणों से सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा परिचर्चा की, जिसमे ग्रामीणों ने सरकार द्वारा किए कार्यों की बहुत प्रशंसा की और जिला अध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडे को गले लगाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार किसी पार्टी का जिला अध्यक्ष पद पर आसीन विशेष पदाधिकारी ग्रामीणों के बीच बैठ कर बिना ऊंच बीच जाति धर्म के भेदभाव के भोजन किया और हमारे बीच रुककर हमारी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष बीजेपी बृजेश पांडे से मंडल अध्यक्ष चफरिया राजेश गुप्ता जोकि मौजूदा ग्राम प्रधान सुजौली है के कार्यों की प्रशंसा की और कहा जब भी बाढ़ आपदा आदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो बीजेपी के सिपाही पहले मोर्चा सम्भाल हमे राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
जिला अध्यक्ष बीजेपी बहराइच बृजेश पांडे के साथ वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता घूरे प्रसाद मौर्य, प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्या, जिला पंचायत प्रतिनिधी अरुणेद्रा प्रताप सिंह अंकित,मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश गुप्ता,मछुआ प्रकोष्ठ संयोजक प्रीतम निषाद (प्रधान प्रतिनिधि चहलवा) बीजेपी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र तिवारी,पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बीजेपी हरिशंकर तिवारी,महा मंत्री विद्याप्रकाश विश्वकर्मा,प्रफुल जयसवाल,हर्षित गुप्ता,निखिल तिवारी, प्रीतू तिवारी,तरुण तिवारी,राहुल बाथम,संदीप गुप्ता,नवीन शुक्ला व अन्य कई कार्यकर्ताओं के साथ माता मन्दिर में झाड़ू लगाकर मंदिर प्रांगण साफ कर सभी को स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया।
जिला अध्यक्ष बीजेपी बृजेश पांडे व मण्डल अध्यक्ष बीजेपी चफरिया राजेश गुप्ता के साथ क्षेत्र के सभी बीजेपी पद चिन्हित सिपाहियो द्वारा मंडल चफरिया के हर ग्राम पंचायत के मजरों में जाकर पूरी लगन से ग्रामीणों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों के विषय में जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों की मुख्य समस्याओं को अंकित किया गया और निदान हेतु ऊपर बात पहुंचाने की बात कही गई। ग्रामीणों ने फिर से मोदी सरकार बनाने की बात कही और जय श्री राम के साथ साथ मोदी योगी के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।