आशुतोष कुमार मिश्र
रसड़ा
जनपद बलिया के रसड़ा थाने में शनिवार को महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही के साथ मारपीट करने का बड़ा मामला सामने आया है किसी बात को लेकर मां बेटी ने महिला सिपाही की थाने में ही पिटाई कर डाली जिसके बाद थाने में हंगामा मच गया और पुलिस प्रशासन सन्न हो गई महिला सिपाही ने थाने में पहुंची मां बेटी पर मारपीट करने और महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर फाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है पुलिस ने मामले को लेकर आनन फानन में महिला सिपाही सुषमा के तहरीर पर माया यादव एवं शिवानी ग्राम पहाड़पुर निवासी मां-बेटी के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया पुलिस ने मामले में आरोपी मां बेटी के गिरफ्तारी की अब तक पुष्टि नहीं की है दर्ज मुकदमे के अनुसार सुषमा वर्तमान में रसड़ा थाना में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है शनिवार को दोपहर एक बजे के आसपास आरोपी मां बेटी महिला हेल्प डेस्क के अंदर आकर बहस करने लगी और महिला हेल्प डेस्क संबंधित रजिस्टर को फाड़ने लगी जिसका विरोध करने पर मां बेटी ने उसकी वर्दी पकड़ कर और बाल पकड़कर मारने लगी हो हल्ला होने पर पहरा पर तैनात अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों मां बेटी को पकड़ा गया