दाता कल्लन शाह का दो दिवसीय उर्स अकीदत के साथ मनाया गया

Share

भदोही। नगर के मेन रोड स्थित हजरत दाता कल्लन शाह शहर वर्दी रहमतुल्लाह अलैह के दो दिवसीय सालाना उर्स बड़े ही अक़ीदतो एहतेराम के साथ शुरू हुआ। शनिवार को बाद नमाज फज्र कुरान ख्वानी तथा 11 बजे दिन से लंगरे आम का एहतेमाम किया गया। उसके बाद शाम 6 बजे चादर पेशी कर गुसल किया गया तो वहीं गागर उठाई गई। उर्स के मौके पर दूर दराज से आये जायरीन जहां दरबार दाता मे हाजरी दे कर मन्नतें मांगी तो वहीं लंगरे आम मे शामिल हो कर फैजियाब होते हुए नज़र आये।उर्स के मौके पर लंगरे आम मे नगर के हर वर्गो ने अपनी आस्था लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तो वहीं दरबारे दाता से बे पनाह अक़ीदत रखने वाले कमेटी के सरपरस्त तंजील रब्बानी खां, शमसुद्दीन वारसी मुन्ना, यहिया सलमानी, जावेद खां, आरिफ सिद्दीकी, अमीन शाह, अकबर शाह, अहमद शाह, कल्लू शाह, नसीम शाह गद्दी नशीं, सफ्फु शाह, राजा खां आदि लोगो ने लंगरे आम में आये हुए लोगो को लंगर से फैजियाब कराते रहे। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी तंजील रब्बानी ने आये हुए एक-एक जायरीनों को मोहब्बतों के साए तले लंगरे आम से फैजियाब करते देखे गए और कमेटी के मेम्बरनो को लगा कर बच्चो महिलाओं और परुषों को लंगर तकसीम कराते रहे। वहीं श्री रब्बानी ने कहा दाता से अक़ीदत रखने वाले शहर के तमाम लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कहा दरबारे औलिया में आने वाले हर शख्स हर वर्ग की मुरादें पूरी होती है। यह ऐसा दरबार होता है जहां कोई भेद भाव नही होता बस यह देखा जाता है कि आने वाला अक़ीददत मंद है आने वाला परिशाने हाल आने वाला जरूरतमंद है जिसे दाता उनकी नेक और जायज तमन्नाओं को बारगाहे इलाही में अर्ज कर पूरी करते है। कहा दरबारे औलिया में न कोई हिन्दू न कोई मुसलमान सिर्फ यहां इंसान होता है यहां से इंसानियत मोहब्बत भाई चारा मिल्लत और देश से मोहब्बत करने का पैगाम दिया जाता है। उर्स के मौके पर मस्जिद गौसिया से गुलाम फरीद कादरी हबीबी के नेतृत्व में चादर शरीफ निकाली गई जो दरबारे दाता में पेश की गई। दाता की बारगाह में पहुंच कर नजरान-ए-अकीदत पेश कर मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ की गई। इस मौके पर हाफिज गुलाम मुस्तफा हबीबी, हाफिज व कारी आबिद हुसैन, हाफिज शहज़ाद आदि रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *