हरदोई 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने झण्डा रोहण किया तथा शान्ति के दूत कबूतरों तथ गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा परेड की सलामी लेने के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को बैच लगाकर एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत के संविधान के बदौलत आज देश ने काफी तरक्की की है और हम सभी को देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों एवं आजादी में विशेष योगदान करने वाले लोगों को हमेशा याद रखना चाहिए। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों आदि को भारत के संविधान की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के साथ विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में मा0 जिला न्यायाधीश, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट सहित गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में जनसमूदाय उपस्थित रहा। इसी तरह आज सम्पूर्ण जनपद में गणतन्त्र दिवस धूमधाम ने मनाया गया।