नगर पंचायत अध्यक्ष ने वाटर कूलर का लोकार्पण व नाली का किया शिलान्यास

Share

चोपन। स्थानीय नगर पंचायत की तरफ से हर वार्डो में नगरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित करने का कार्य चल रहा है जिसमें से कुछ वाटर कूलर को पूर्व में ही नगरवासियों के इस्तमाल के लिए लोकार्पित किया जा चुका है। इसी क्रम में अवकाश नगर में नवनिर्मित वाटर कूलर का गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने वार्डवासियों की उपस्थिति में लोकार्पण कर उन्हें समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, फिल्टर पानी स्टोरेज 500 लीटर की क्षमता से युक्त यह प्लांट अन्य मौसमों के साथ ही भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के रूप में आमजन को राहत देने का काम करेगा। इससे गर्मी के मौसम में नगर के लोगों एवं सड़क पर चलने वाले राहगीरों को शुद्ध ठंडा पेयजल पीने का लाभ मिलेगा तथा आसपास के मजदूरों एवं ऐसे गरीब लोग इसका समुचित लाभ ले पाएंगे जो मिनरल वाटर खरीद कर पीने की क्षमता नहीं रखते हैं। नगर के अन्य वार्डो में भी वाटर प्यूरीफायर सहित वाटर कूलर की स्थापना की जा रही है जो आम जनता के लिए शीघ्र ही लोकार्पित होगा। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि की चर्चा करते हुए आम नागरिकों से नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की।  वही वार्डवासियों के समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अवकाश नगर और सफाई कालोनी में आरसीसी नाली का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सभासद डिंपल जायसवाल, अरुण कुमार, नागेंद्र यादव, पिंटू जायसवाल, सुजीत राय, कुशल सिंह, रामनरेश चौधरी, घनश्याम चौधरी, राधारमण पांडेय, तारा देवी, मंसूर आलम, जितेन्द्र पासवान, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *