निवेदन- इस खबर को प्रमुखता से लगा दें। धन्यबाद

Share

टी 0 बी 0 लाल
बलरामपुर/महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट  का शुभारंभ आज एम एल के पी जी कॉलेज हॉकी मैदान मे होगा। उदघाटन समारोह के दिन दो मैच खेले जाएंगे।
      यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं टूर्नामेंट सचिव प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि हॉकी मैच का शुभारंभ प्रातः 10:30 पर  महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा श्रीमन जयेंद्र प्रताप सिंह  द्वारा किया जायेगा। हॉकी मैच के लिये लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दर्शकों की सुविधा को देखते हुए उनके लिए मैदान पर दो एल ई डी स्क्रीन लगाये गए हैं। साथ ही इसका लाइव प्रसारण भी कराया जायेगा। आयोजन सचिव राजीव रंजन ने बताया कि पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। खेलने वाली टीम के नाम इस प्रकार है— सेल राउरकेला, एन ई रेलवे गोरखपुर, राजेंन्द्र सिंह  सोढ़ी विजनौर व यू पी पुलिस बाराबंकी। मैच मे विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 75000 तथा द्वितीय पुरस्कार 51000 प्रदान किया जा रहा है
हॉकी टूर्नामेंट में आने वाली टीम में 14 टीमों की स्वीकृत प्राप्त हुई है हॉकी इंडिया द्वारा टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है । टूर्नामेंट मे आने वाली टीमे
अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी,कर्नाटक,स्पोर्ट्स अथॉरिटी तो गुजरात,हॉकी अमरावती महाराष्ट्र,जी एस टी और सेंट्रेट एक्साइज चेन्नई,नागपुर हॉकी अकादमी, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, स्टील अथॉरिटी पफ इंडिया , आई टी राउर केला , यू पी पुलिस बाराबंकी,बिजनोर,सी आर पी एफ  जालंधर
 आई टी बी एफ जालंधर, स्टार इलेवन बलरामपुर, स्पोर्ट्स & युथ वेलफेयर, बिलासपुर ,तमिलनाडु हॉकी की स्वीकृति मिल चुकी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *