(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।
कस्बे के बाईपास मार्ग स्थित एक परचून की दुकान में चोर ने सेंधमारी करते हुए हजारों की नगदी व कीमती सामान चोरी कर लिया पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना निवासी मनीष सैनी पुत्र पुत्र केशव राम सैनी ने बताया कि उसने अपना एक मकान कस्बे के बाईपास मार्ग स्थित मोहल्ला शेखजादगान में बना रखा है।और अपने मकान में ही परचून की दुकान कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार की शाम को वह अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चला गया था। रविवार सवेरे जैसे ही पीड़ित अपने मकान पर पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए थे,और सामान बिखरा हुआ था। जब पीड़ित ने अपने गल्ले में देखा तो लगभग 81 हजार रुपए नगद व 20 हजार रुपए का कीमती सामान चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। और पीड़ित दुकानदार से जानकारी कर जल्दी चोरी कें खुलासे का आश्वासन दिया। थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना हैं की परचून की दुकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी मिली है।पुलिस चोर की तलाश कर रही हैं, जल्दी चोर को पकड़ कर खुलासा कर दिया जाएगा