रामघाट।( बुलंदशहर)रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रतुआ नगला में
75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संविलियन विद्यालय महाराजपुर उर्फ़ रतुआ नगला में राष्ट्रीय पर्व धूम धाम एव्ं उत्साह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान रवेंद्र कुमार यादव ने ध्वजारोहण करया। राष्ट्रगान एव्ं नारों के पश्चात मौहम्मद मक़सूद ने बच्चों को देश के अमर शहीदों के बलिदानों के विषय में जानकारी दी और गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय में रिंकू बाबू ने प्रकाश डाला। इसके बाद बच्चों के साथ गाँव में परेड निकली। तत्पश्चात बच्चों ने देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने की तथा संचालन मनवीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नेत्रपाल मौहम्मद इमरान, किशन कुमार, मिथलेश यादव, कुसुमा देवी, विद्या देवी, राधा देवी आदि सहित दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।