पीएम मोदी से छात्रों को जोड़ेगा नमो एप- संजय शर्मा

Share

जहाँगीराबाद। नगर के भईपुर दोराहा स्थित आरडीपीडी गर्ल्स डिग्री कॉलिज में बुधवार को नमो एप कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कर रूप में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद से गिरीश लोधी शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को नमो एप के बारे में जानकारी देते हुए उनके मोबाइल में नमो एप डाउनलोड भी कराया।
   बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का कॉलेज के डायरेक्टर शरद अग्रवाल व प्रबंधक ग्रीश गर्ग ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान युग की आवश्यकता डिजिटलाइजेशन है। आज के इस युग में सभी कार्य डिजिटल होते जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा दिये गये नमो एप के द्वारा छात्र-छात्राओं की पहुँच सीधे प्रधानमंत्री तक हो सकती है। इस एप के माध्यम से वे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव व समस्याओं से भी अवगत करा सकते हैं। एप के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा उनके सुझावों एवं समस्याओं को मन की बात में देखा व समझा जा सकेगा। इस प्रकार दूरदराज के प्रत्येक व्यक्ति की पहुँच सीधे प्रधानमंत्री तक हो सकेगी। इस अवसर पर लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल पर नमो एप डाउनलोड किया।   कॉलिज के प्रबन्धक गिरीश गर्ग, निदेशक शरद अग्रवाल, संयोजक कुलदीप गर्ग, प्राचार्या संगीता मित्तल ने क्षेत्र से पधारे गणमान्य व्यक्ति अशोक शर्मा, अश्वनी गौड, अशोक लोधी, नीरज शॉटमैन व मुख्यातिथि  विधायक संजय शर्मा सहित समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *