कांधला।
(सादिक सिद्दीक़ी)
कस्बे की टीचर कॉलोनी में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को उनकी 99 जयंती पर याद कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। सोमवार को कस्बे की टीचर कॉलोनी स्थित जैन स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा रश्मिकांत जैन ने कहा कि भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। अटल बिहारी वाजपेई कुशल प्रशासक राजनीतिक एवं लोकप्रिय जनता के साथ महान वक्ता थे, उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर भी जनता से भारतीय जनता पार्टी के हित में वोट करने की अपील की। वार्ड पांच के भाजपा सभासद गौरव सैनी यशु ने भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर बोलते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री की 99 जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।व देश के युवाओ से अपील की की वाजपेयी जी के जीवन से युवाओ को प्रेणना लेने की ज़रूरत है क्यूकी उन्होंने देश के लिए अपनी कुर्सी का त्याग दिया था।युवा भारत देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर का दिन दुनिया भर में खास है, इस दिन विश्व के कई देशों में क्रिसमस का पर्व मनाते हैं। हालांकि भारत के लिए 25 दिसंबर का महत्व अलग ही है,भारत के इतिहास में 25 दिसंबर की तारीख सिर्फ क्रिसमस डे के तौर पर नहीं बल्कि सुशासन दिवस के रूप में दर्ज है प्रत्येक वर्ष भारतीय 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाते हैं। अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था देश की राजनीति में अटल जी ने अमिट छाप छोड़ी लेकिन राजनेता होने के साथ ही पत्रकार और कवि के रूप में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अटल जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा।जिसे उन्होंने अपने कविताओं और विचारों में बहुत ही संजीदगी से के साथ उतारा। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके पद चिन्ह पर चलने की अपील की,इस दौरान दर्जन लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, एवं मिष्ठान वितरण का भी आयोजन किया।इस दोरान सुधा तोमर ज़िला मंत्री,नरेश सैनी,सतवीर सिंह,राजवीर चौहान,सर्वेश वर्मा,अशोक चौहान,सुंदरपाल,राजाराम,अनिल सभासद,माँगा सैनी,भोपाल सैनी,आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।