पहासू (बुलंदशहर)-सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर पहासू क्षेत्र राम मय हो गया। मंदिरों में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा के पाठ कर विशेष पूजा हुई। कई मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख श्रद्धालु अभिभूत हुए वहीं क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर हुए भंडारों में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। काफी लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का टीवी तथा मोबाइल पर भी लाइव प्रसारण देखा तो वहीं क्षेत्र के गांब बनैल में भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई पूरा गांब भगवा झंडों से पटा रहा ग्राम प्रधान पति दिनेश राघव ने श्री राम स्वरूपों की आरती की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांब में रामभक्तों ने राम धुन के भक्तिमय गीतों पर झूमते नाचते हुए पैदल शोभा यात्रा निकाली प्रधान पति दिनेश राघव ने बताया की आज अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गांव में झांकियां के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई है साथ ही उन्होंने बताया कि आज का दिन बड़े ही सौभाग्य का दिन है की आज हमारे आराध्य श्री राम का कई सौ वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर बना है