बुलंदशहर। जहांगीराबाद की पुलिस चौकी 11 मील के अन्तर्गत एक टेम्पो और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की हुई मौत। प्राप्त जानकारी अनुसार अहार क्षेत्र के गांव औरंगाबाद ताहारपुर निवासी नेमपाल सिंह का बेटा नितिन लोधी उम्र करीब 26 वर्ष बाइक द्वारा किसी आवश्यक कार्य से बुलंदशहर की ओर जा रहा था। मंगलवार की शाम करीब दस बजे के लगभग सामने से आ रहे एक टेम्पो से भिड़ंत से हो गई। जिससे सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया, लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घर पर युवक की मौत हो जाने की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार गंगा किनारे सिद्ध बाबा घाट पर किया गया है।