बाबा डिजिटल लाइब्रेरी के उद्घाटन से युवाएं हुए काफी उत्साहित

Share

अजीत विक्रम

गाजीपुर।  मनिहारी आज हंसराजपुर बाजार के दुल्हपुर मार्ग नहर के पास आज देश विदेश में क्रान्ति लाने वाली इंटरनेट के डिजिटल युग में युवा छात्र छात्राओं को कोचिंग के लिए योग्य अनुभवीं शिक्षको का अभाव खटकता है और वही पिछडा क्षेत्र होने के नाते ग्रामीण अंचलों में किसी भी नेटवर्क कंपनी का नेटवर्क प्रभावशाली न होने के कारण युवा छात्र छात्राओं को अपने शिक्षा व जांब की तैयारी में कठिनाइयां झेलनी पड़ती है आज इसकी आवश्यक जरुरत को देखते हुए युवा सी बी एस सी विद्यालय के कुशल शिक्षक राकेश शर्मा ने बाबा डिजिटल लाइब्रेरी का भब्य उद्घाटन विधि विधान पूर्वक पूजा कर फीता काटकर की जो मुख्य बाजार कोताहल शोर शराबा से हट प्रदूषण मुक्त सुसज्जित छत के नीचे एक साथ 39 छात्र छात्राएं शिक्षण कुशल योग्य शिक्षक के देख रेख में ग्रहण कर सकते हैं। जहां दिब्यांग असहाय गरीब कमजोर छात्र छात्राओं को जो सरकार की गाइडलाइन में आते हैं उन्हें छूट दिया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *