बुगरासी । क्षेत्र के गाँव बुकलाना व बसीबाँगर मे अज्ञात जानवर देखे जाने से ग्रामीणों मे दहसत का माहौल ग्रामीण व वनकर्मी लाठी डंडा लेकर जंगलों मे तलाश कर रहे हैं।बुकलाना निवासी किसान सुखपाल ने जंगल मे अज्ञात जानवर के देखे जाने की खबर.से ग्रामीणों मे खलबली मची है तभी से खेतों मे खडी फसलों मे जानवर को तलाश कर रहे.हैं।किसान गुडडु गौतम दिनेश कुमार भीमसिंह लौकेश व प्रेमचंद ने घंटों खेतों की खाक छानी मगर जानवर को नही तलाश सके।दूसरी तरफ किसानों ने बताया कि रात भर जागकर अवारा पशुओं से रखवाली करनी पड रही थी अब जंगली जानवर ने भी होश उडा दिये हैं।वन कर्मी लौकेश कुमार ने बताया कि काफी.तलाश करने के बाद भी जंगली जानवर का कोई बता नही लग पाया है।वन कर्मी ने ग्रामीणों को जंगली जानवर से सावधान. रहने की सलाह दी है।बताते चलें की चार दिन पहले अधिकारी गौरव नागर पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया था उन्होंने बडी मुश्किल मे दौडकर जान बचाई थी।