भाजपा कार्यकर्ता प्रकोष्ठ व विभाग के महत्वपूर्ण अंग- अनिल सिंह

Share

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की प्रकोष्ठ व विभाग की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में प्रकोष्ठ व विभाग केवल कार्यकर्ताओं का समायोजन ही नही है, बल्कि प्रकोष्ठ व विभाग मे कार्य करने वाले अनेको अनेक कार्यकर्ता आज पार्टी के शीर्ष टीम में महत्वपूर्ण भूमिका में काम कर रहे है, इसलिए यह प्रकोष्ठ व विभाग पार्टी (संगठन) का महत्वपूर्ण अंग है। हमे अपने को संकुचित नही रखना है सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ना होगा जिससे कि जनता को सीधे लाभ मिल सके। ज्ञान विज्ञान के आधार पर हम एक विकसित राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चाहे युवा हो व्यापारी हो किसान हो मजदूर या महिला सभी के लिए अनेको योजनाएं चल रही है, जिससे काफी लोग लाभान्वित हो रहे है। सभी विभाग व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि आगामी गांव चलो अभियान के अंतर्गत सभी कार्यकर्ता मनोयोग से प्रवास कर सीधे लोगो से संपर्क व संवाद करेंगे। तो निश्चित रुप से विगत चुनावों कि अपेक्षा इस चुनाव में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ेगा और पार्टी द्वारा निर्धारित 400 पार के लक्ष्य को हम आसानी से पूर्ण कर सकेंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव मे प्रचण्ड बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व मे सरकार बनेगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने सभी विभाग व प्रकोष्ठ का वृत्त लेते हुए कहा कि, हमारा जनपद 5 रियासतो को लेकर बना हुआ है जिसकी सीमांए 4 राज्यो से लगती है, अतः हम सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को अपने जनपद का इतिहास और भूगोल दोनो जानना आवश्यक है, जिससे पार्टी द्वारा दिए गये कार्यों को हम आसानी से सभी क्षेत्रों मे कर सके और आने वाले चुनाव को सरलता से जीतकर कर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार को बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे। आये हुए अतिथि व सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 22 जनवरी को अयोध्या मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के उपरान्त अयोध्या से आये हुए प्रसाद का बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया। बैठक में मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, विनोद पटेल, कैलास बैसवार, संतोष शुक्ला, गुडिया वर्मा, सुनिता पाण्डेय, बृजेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र आर्य, कैलास तिवारी, अनूप तिवारी, सुनिल सिंह, परशुराम केशरी, सुरेश शुक्ला, चन्द्रकांत पाण्डेय, पवन गर्ग, राजेश अग्रहरी, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, सोनी रावत सहित सभी विभागों व प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व सह संयोजक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *