मांगों को लेकर माकपा नेताओं द्वारा विद्युत विभाग पर की गई धरना प्रदर्शन

Share

भदोही। भारतीय की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य कमेटी के आह्वान पर सोमवार को जिला इकाई
द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जहां पर उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के पास अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है। जिसको विभाग द्वारा तत्काल बंद किया जाए। सरकार बिजली के निजीकरण पर रोक लगाएं और इसमें सरकारी निवेश को बढ़ावा जाए। कहा कि राज्य बिजली बोर्ड को बहाल करें। कर्मचारियों की स्थाई भर्ती की जाए और उनका दमन बंद हो। ठेका और संविदा कर्मियों को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए। कहा कि किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाना बंद हो। प्रीपेड व स्मार्ट मीटर न लगाए जाए। वहीं फ्लैट रेट की बिजली दिया जाना जारी रहा जाए। कहा कि किसानों, बुनकरों, कुटीर उद्योग तथा गरीबों को मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था हो। बिजली चोरी के नाम पर बिजली विभाग उपभोक्ताओं को सताना बंद करें। अंत में माकपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन एक्सईएन विद्युत को सौंपा। चेतावनी दी गई कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो ऐसे ही इससे बड़ा आंदोलन विभाग के कार्यालय पर किया जाएगा।
इस मौके पर अमृतलाल मौर्य, प्रेम बहादुर, ह्दय लाल यादव, घनश्याम गौतम, रमापति यादव, रामचंद्र पटेल, मुन्नन बेगम, सितारा बेगम, बेचू बिंद, मुरलीधर यादव व मिठाई लाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अध्यक्ष माकपा के जिला सचिव जगन्नाथ मौर्य व संचालक इंद्रदेव पाल ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *