लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर । जंगीपुर क्षेत्र के मालती महिला महाविद्यालय और आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय मंगलवार को प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय में 562 और मालती महिला महाविद्यालय में 226 स्मार्ट फोन मिलने पर विद्यार्थी खुश नजर आए।कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया।उसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य केदार नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रदेश भर में स्मार्ट फोन वितरण का सराहनीय कार्य हो रहा है। स्मार्ट फोन विविध ज्ञान का स्त्रोत तथा उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है। आज मोबाइल फोन समय की आवश्यकता है। इसके बिना इसका उपयोग करने वाले लोगों को अपना जीवन अधूरा सा लगता है। वर्तमान परिवेश में स्मार्ट फोन जीवन का एक बहुत ही उपयोगी, आवश्यक और अभिन्न अंग बन गया है। डिजिटल भारत मानवता के उत्थान का रास्ता है। विशिष्ट भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करें वहीं चतुर्भुज सिंह ने कहा कि अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं आज देश विकास के पद पर अग्रसर है और आप सभी देश के भविष्य है पूरी दुनिया डिजिटल व्यवस्था से लेस है ऐसे पल में आपके हाथों में स्मार्टफोन का आना जीवन के लिए एक अनमोल पल है स्मार्टफोन का प्रयोग अपने भविष्य को स्मार्ट बनने के लिए करें। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक हरि नारायण सिंह प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह अवधेस राजभर प्रमोद राय संतोष यादव मम्मन, सत्येंद्र सिंह यादव आलोक सिंह मौजुद रहे। कार्यक्रम के अंत में सत्य प्रकाश सिंह यादव पप्पू ने आए हुए सभी सम्मानित जनों का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।