मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल मे शिकायतों का निस्तारण करने के दिये निर्देश

Share

हरदोई मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड साण्डी की ग्राम पंचायत जजवासी में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया गया। चौपाल में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों का सत्यापन किया गया। मौके पर उपस्थित भाून अवस्थी, सोने लाल, जयपाल सिंह द्वारा चकरोड खुलवाने की मांग की गयी । एक किसान अनेष कुमार सिंह द्वारा अपनी जमीन में अंश संशोधन का अनुरोध किया गया। ग्रामवासी रामवीर, लल्लू सिंह व राजवीर द्वारा गांव के बारात घर पर अवैध कब्जा होने की शिकायत करते हुए उसे खाली करवाने की मांग की गयी। मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को दो दिन में सभी चकरोड खुलवाकर व बरात घर अवैध कब्जा मुक्त करवाकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देष दिये गये । कृपाल सिह द्वारा राजकीय नलकूप संख्या-111 जजबासी बन्द होने की समस्या से अवगत कराते हुए चालू करवाने की मांग की गयी। उपरोक्त के साथ ही कई ग्रामवासियों द्वारा शौचालय बनवाने, वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन बनवाने, आवास बनवाने एवं राशन कार्ड बनवाने की मांग की गयी। एक लाभार्थी मीनादेवी द्वारा उज्जवला गैस कनेक्
शन की मांग की गयी। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी को कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों के आवेदन संबंधित योजनाओं में करवाने तथा तत्काल लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। चौपाल में विजय नारायन राजपूत खण्ड विकास अधिकारी, साण्डी, संजीव भारती, ख0वि0अधि0,डा0 पुष्पेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ ही राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग,सिंचाई विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपलब्ध रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *