गढ़मुक्तेश्वर
सिंभावली स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलों का समापन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मिस माहिरा सिंह टीवी का बाल कलाकार ने हरी झंडी दिखाकर खेलों का समापन किया मिस माहिरा सिंह टीवी बाल कलाकार व फिल्मों में में जादू है जीन का, कुल्फो कुछ सनी विन्टर आदि में काम किया है। विद्यालय की डायरेक्टर मीना सिंह ने बच्चों को उत्साहित किया साथ मुख्य अतिथि के परिजनों को भी उत्साहित किया कक्षा नर्सरी से 12 वी तक के बच्चो ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता जैसे 250 मीटर, 10 मी०, 200 मी 300 मी 600 मी की दौड़ के साथ साथ खो खो, कब्बड्डी, लम्बी तथा ऊँची कुद के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान वाले बच्चों को सार्टिफिकेट मेंडल तथा ट्राफी दी गई
सभू प्रतियोगियों में बच्चो ने बढ़-चढ़ चढ़ कर भाग लिया स्कूल अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी बढ़ चलकर भाग लिया के उचित ढंग से खिलाने का पूर्ण प्रयास किया