नरौरा/नरौरा क्षेत्र के तीर्थ स्थल राजघाट में शुक्रवार को मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी,मौनी आमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया उसके उपरांत गंगा घाट पर बैठे ब्राह्मणों द्वारा अपनी मौनी खुलवाई और दान दिया गंगा घाट पर बन रहे। मंदिर में पूजा अर्चना भी की और श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर ब्राह्मणों के मुख से सत्य नारायण की कथा का स्मरण भी किया। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर नाव से नोका बिहार भी किए वेदांत मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी घाट, दुर्गो देवी घाट,लोकमन घाट, पक्के घाट के साथ कच्चे घाट पर भी स्नान किया।