लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान मे खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन क़ृषि उत्पादन मंडी समिति जंगीपुर विरनो मे किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ को ग्राम प्रधान बरमस्थान ने फीता काट कर किया…..सब जूनियर 100मीटर पुरुष वर्ग मे अभिषेक यादव चकताजुद्दीन प्रथम, सिंटू यादव द्वितीय अनुराग यादव चम्पारणपट्टी तृतीय एवं महिला मे नंदिनी शर्मा मानपुर प्रथमज्योति कुमारी अरशदपुर द्वितीय. नेहा कुमारी तृतीय रही ..800मीटर पुरुष मे सिंटू यादव प्रथम, अनुराग यादव,सुभाष यादव सहादतपुर तृतीय एवं बालिका वर्ग मे अर्चना कुमारी कहोत्री प्रथम ज्योति कुमारी द्वितीय सीमा तृतीय यादव रहे….सब जूनियर कबड्डी मे बालक वर्ग में जयंतीदासपुर प्रथम बालिका वर्ग मे अरशदपुर प्रथम रही.. वॉलीबाल बालक वर्ग में हसनापुर ने बाजी मारी..जूनियर वर्ग 100 एवं 400 मीटर मे कृष्णा यादव प्रथम, शेषनाथ यादव द्वितीय रहे व 100 मीटर राहुल यादव व 400 मीटर में संदीप यादव तृतीय रहे..100मीटर बालिका वर्ग में निशा कश्यप प्रथम, खुसबू कुमारी द्वितीय, निर्मला कुशवाहा तृतीय रही…
200 मीटर में शेषनाथ यादव प्रथम मनीष यादव द्वितीय संदीप तृतीय रहे
1500कृष्णा यादव प्रथम मुकेश यादव द्वितीय राहुल यादव तृतीय रहे. सीनियर वर्ग 100,200,1500 मीटर में राहुल यादव पुत्र चंन्नू यादव प्रथम रहे.. वॉलीबाल सीनियर वर्ग में तुर्कीवालिया प्रथम नारायणपुर द्वितीय रही.कार्यक्रम का समापन क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद एवं ग्राम प्रधान ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर किया… कार्यक्रम का संचालन देवनाथ सिंह यादव ने किया कार्यक्रम मे रामअवध, मारकंडे, ओमप्रकाश, बाबू राम, कैलाश, सुधाकर,लाल बहादुर निर्मल आदि उपस्थित रहे..