रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सुरक्षा व्यवस्था का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

Share

भदोही। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सोमवार को जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। नगर से लेकर गांवों तक में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा काफी उच्च सतर्कता और चौकसी की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ ज्ञानपुर व गोपीगंज नगर में निकलने वाले शोभायात्रा और मंदिरों में चल रहे, भजन-कीर्तन, सुंदर कांड पाठ व रामचरितमानस पाठ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहां पर उनके द्वारा ड्यूटी में लगाएं गए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं भदोही नगर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान के साथ नगर में भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों व धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी फुट पैट्रोलिंग की गई। यही नहीं नगर सहित गांवों में भी अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस और प्रशासनिक के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस व पीएसी बल द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थलों, बाजारों व धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी फुट पेट्रोलिंग की गई। इसके साथ ही अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी की जा रही थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *