राष्ट्रीय यूनानी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर बताई गई उपयोगिता

Share

मीरजापुर 11 फरवरी 2024- आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप जिला मीरजापुर में आयुष विभाग एवं प्रशासन के समन्वय से जिले में राजकीय यूनानी चिकित्सालय खजूरी के प्रांगढ़ में राष्ट्रीय यूनानी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मा. राजू कनौजिया, विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक अनय मिश्रा के गरिमा मय उपस्थिति में यूनानी दिवस मनाया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने हेतु एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रणेता स्वर्गीय मसीहुल मुल्क हकीम अजमल खान के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए पूरे भारत में यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने का आवाहन किया है। इस अवसर पर डांक्टर अजय कुमार गुप्ता क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी मीरजापुर ने यूनानी चिकित्सा पद्धति से संबंधित जिले में संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं जनपद वासियों से बढ़कर उसका लाभ लेने हेतु आवाहन किया। यूनानी चिकित्सा अधिकारी हकीम समीरा हामिद द्वारा यूनानी चिकित्सा पद्धति के ऊपर प्रकाश डालते हुए प्रकृति में समता बनाने हेतु इसके उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रांगण में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया एवं औषधि वाटिका में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ-साथ जिले के सभी आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में औषधि वाटिका के निर्माण हेतु औषधि पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डां विवेक सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा जितेन्द्र कुमार, डा. मनोज कुमार सिंह, डा सर्वरे आलम, डा संतोष कुमार, डा, पीयूष त्रिपाठी इत्यादि एवं विभाग समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *