विकसित भारत संकल्प यात्रा में कई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोस*

Share

प्रकाश सिंह टिकैत

जिगना। क्षेत्र के सिकरा कला एवं विरौरा गांवों में बुधवार को चौपाल में पाइप लाइन बिछाने में संपर्क मार्ग का इंटरलाकिंग खड़ंजा उखाड़ कर आवागमन बाधित किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराया। पशु पालन विभाग व जल जिवन मिसन के अधिकारी अनुपस्थित रहे।सिकरा कला व विरौरा गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुई चौपाल में गोपाल पांडे ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया। प्राथमिक  विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा।सिकरा कला में150 तथा विरौरा गांव में 142 महिलाओं ने आवास के लिए पंजीकरण कराया। प्रधान राजाराम एवं श्री नाथ बिंद ने अध्यक्षता की। सेक्रेटरी राकेश तिवारी व दिलीप विश्वकर्मा ने संचालन किया।अनिल पटेल राजाराम सरोज एड़ियों कोपरेटिव वेद प्रकाश सप्लाई विभाग से अनुराग मिश्रा आंगनबाड़ी इंदु लता रेखा देवी शिवशंकर बिंद आदि रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *