सोनभद्र। विकास खंड राबर्टसगंज सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत विकास खंड के चयनित मॉडल ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव की समीक्षा बैठक की गई। ग्राम विकास राज्य अधिकारी विशाल सिंह ने ने बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधानों को बताया कि, विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया जाए और अधूरे विकसित कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाए जिससे कि पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके। शौचालय आवास व अन्य विकास कार्यों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी, संबंधित एडीओ पंचायत के नेतृत्व में विकास कार्यों की समीक्षा कर अवगत कराकर हर हाल में अधूरे पड़े कार्यो को तत्काल पूर्ण कराये जिसकी उच्च स्तरीय जवाब देही दिया जा सके। जिस भी ग्राम प्रधान व क्षेत्र विकास अधिकारी के क्षेत्र में विकसित कार्यों में लापरवाही पाई गई, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पं०) अजय सिंह, जिला कंसलटेंट अनूप कुमार पाल, खण्ड प्रेरक सत्यवती, कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक चौबे, ग्राम पंचायत सचिव राकेश दूबे, सुरेश सिंह, दिनेश गिरी, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, संगीता राय, अरुण कुमार चौधरी व समस्त प्रधानगण उपस्थित रहे।