विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी विज्ञान छमता का दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share

अजीत विक्रम
 गाजीपुर । भांवरकोल ब्लॉक मुख्यालय स्थित मार्टिंन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में सोमवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्येंद्र नारायण सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक प्रदर्शनी से अपनी वैज्ञानिक क्षमता का लोहा मनवाया। छात्रों ने चंद्रयान-3, प्रज्ञान रोवर, कोयला को ऊर्जा में बदलना एवं आपूर्ति, झूमर वैकल्पपीय ऊर्जा स्रोत, राम मंदिर एवं जामा मस्जिद आदि का माडल बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह के आयोजन से छात्राओं को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही उनमें वैज्ञानिक जिज्ञासा बढ़ती है जो उन्हें भविष्य में उनके उज्जवल भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होता है ।साथ ही उन्हें अपनी क्षमता के अलावा अन्य तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है।इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों को झूमने को विवस कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक का अवधेश कुमार पांन्डेय, द्वारिका पांन्डेय , प्रिंसिपल विनय कुमार राय, मनोज प्रजापति, भगवंत यादव, सायरा बानो, यासमीन, संजना, मृत्युंजय यादव, मंजू ,सोनिका पांन्डेय, रुचिन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *