*विधानसभा – 373 का भाजपा मिलन समारोह कार्यक्रम जखनिया ग्राम पंचायत भवन पर सम्पन्न*

Share

 ओपेन्दर कुमार-पहल टुडे
  स्थानीय जखनिया। आज भारतीय जनता पार्टी जखनिया विधानसभा – 373 का भाजपा मिलन समारोह कार्यक्रम जखनिया ग्राम पंचायत भवन पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा की नीतियों व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ो लोग जो विभिन्न दलों में कार्य करते थे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता आज ग्रहण किया। उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी की पटिका पहनाकर कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेंद्र राय ने कहा भारतीय जनता पार्टी देश समाज राष्ट्र के लिए कार्य करती है पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र फर्स्ट, पार्टी सेकंड, परिवार लास्ट रहता है। भाजपा जन संघ के जमाने से लोगों का विश्वास कायम रहे उस नीति पर काम करती है, जो कहती है वह करती है। आज जब से भारतीय जनता पार्टी लोगों के विश्वास के दम पर पूर्ण रूप से बहुमत के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता में आई है अपने द्वारा किए हुए सभी वादों को पूरा करने का काम किया है चाहे राम मंदिर निर्माण की बात हो या धारा 370 हटाना हो सभी वादों को नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। भाजपा समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलती है और पंडित दीनदयाल के आदर्शों को पूरा करते हुए समाज के अंतिम पावदान के व्यक्ति तक सरकार के विकास की योजनाओं को पहुंचा रही है। कहीं से कोई जाति पाति धर्म का भेदभाव इस सरकार में नहीं हो रहा है। पार्टी सबका साथ, सबका विकास के साथ काम कर रही है। विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश राम ने आए हुए विभिन्न दलों के सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में सदस्यता ग्रहण करने पर हृदय की गहराइयों से स्वागत अभिनंदन किया और उनको विश्वास दिलाया भारतीय जनता पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी है। हम सबको मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव को गाजीपुर में फतह करना है और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनानी है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मीरपुर उड़ासन ग्राम प्रधान अभय राम, सेमऊर ग्राम प्रधान अजीत सिंह, पूर्व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश राम, ओम प्रकाश चौहान, राजेश प्रजापति, संतोष यादव, अमरेश चौहान, नंदलाल विश्वकर्मा, दीपक चौहान, हरिकेश कुशवाहा, संजय चौहान, रोहित मिश्रा, अविनाश यादव, मुलायम यादव, सर्वजीत राम, संजय कुमार, सूरज सिंघानिया, लक्ष्मण राम, विनोद कश्यप, सुरेश राय, नरेंद्र कुमार सेठ, बुद्धि सागर पांडेय, हरिद्वार यादव, नागेंद्र कश्यप, चंदन दास सहित सैकड़ो लोगों ने इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जखनिया विधानसभा के मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, उपेंद्र सिंह, मोनू तिवारी, हंसराज राजभर पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, वरिष्ठ नेता राजेश भारद्वाज, दीपक सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, राजेश जायसवाल, गुलाब कुशवाहा, लालजी गोड़, प्रशांत सिंह, पंकज सिंह, नंदलाल प्रजापति, अजय विक्रम, अरविंद चौहान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा व अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ सह जिला संयोजक अशोक गुप्ता ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *