वृन्दावन में हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

Share

अतुल तिवारी यूपी क्राइम हेड

लखनऊ के वृन्दावन योजना में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित सप्त दिवशीय श्रीमद् भागवत कथा का हवन यज्ञ, एवं विशाल भण्डारे के साथ बुधवार को समापन हो गया ।
कथा वाचक ने कहा-भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।
अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वृन्दावन योजना सेक्टर 5ई तुलसा देवी पार्क में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को समापन किया। वहीं कथा के समापन पर वृन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक प.रामशरण शास्त्री ने श्रीकृष्ण लीला की महिमा सुनाया।लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने की अपील किया। कथा समापन के बाद बुधवार को विधि विधान से हवन और यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। दोपहार बाद समस्त कालोनी वासियों ने शारीरीक मांसिक,आर्थिक सहयोग प्रदानकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जो देर रात प्रभु हरि ईच्छा तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में शहर एवं कालोनी के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *