ललितपुर- स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई । बैठक में ललितपुर नगर के मध्य निकली शहजाद नदी की सफाई , पुल का उच्चीकरण और घाटों के निर्माण की मांग की गई
बु.वि. सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा ने कहा कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता , अधिकारी तथा वी आई पी लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है । इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है जिसके कारण बदबू और संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके । नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय । अँग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके ।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की शहजाद नदी की दुर्दशा पर जिला प्रशासन शीघ्र अतिशीघ्र संज्ञान लेकर निवारण करे अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार कुशवाहा , कदीर खां , फूलचन्द रजक , बी. डी. चन्देल , प्रेमशंकर गुप्ता , हनुमत हलवाई , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप गोस्वामी , नीलू सेन , गौरव विश्वकर्मा , जगदीश झा , नन्दराम कुशवाहा , पंकज रैकवार , गफूर पेन्टर , अमित जैन , कामता भट्ट , विक्की सोनी , रामेश्वर कुशवाहा , प्रदीप सोनी , महेन्द्र यादव , खेमचन्द , मनोज लोधी , पुष्पेन्द्र शर्मा , बृजेश पारासर , रोहित पटेल , खुशाल बरार , प्रमोद धानुक आदि उपस्थित रहे ।