शिक्षाविद् दंपति ने चंदन का पौधा ग्रीनमैन को किया भेंट

Share

कमलेश यादव
गाजीपुर:  पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के क्षेत्र में ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद् के द्वारा उत्कृष्ट योगदान से प्रभावित होकर मंगलवार को शहर के मीर अशरफ अली मालकिनगंज निवासी बुजुर्ग शिक्षाविद् दंपति डा.जगदीश वर्मा ने ग्रीनमैन को अपने आवास पर आशिर्वचन के साथ चंदन का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया।सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य श्री वर्मा ने बताया कि ग्रीनमैन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली के क्षेत्र में विगत कई वर्षो से किये जा रहे उत्कृष्ठ योगदान प्रभावित होकर हम सपत्नी उपहार स्वरूप चंदन पौधा भेंट किया। तथा उन्हें दीर्घायु होने की कामना की।जखनिया विकासखंड के मुडियारी ग्राम सभा निवासी ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान की मुहिम में सामाजिक संस्थाएं तथा लोग भी जुड़ने लगे हैं। विशेषकर स्कूली बच्चे इनके प्रेरणा से प्रभावित होकर अपने जन्मदिन पर एक पौधे लगने लगे हैं।इस अवसर पर ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद ने बताया की कुछ लोग यह मानते हैं की पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना सिर्फ सरकार या कुछ संस्थाओं की ज़िम्मेदारी है। यह निरर्थक सोच है, वास्तव में पर्यावरण संरक्षण समाज के हर वर्ग तथा हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।बताया की प्रत्येक व्यक्ति जब इस अभियान से जुड़ेगा, तभी हम पर्यावरण को वर्तमान और भविष्य के लिए संरक्षित कर पाएंगे।आजाद् ने बताया की पौधारोपण को लेकर लोगों के सोच में भी बदलाव आने लगे हैं। लोग वैसे पौधों को लगाना चाहते हैं, जिनसे उनका जीवन सुरक्षित रहे ।वर्तमान समय में अधिक से अधिक पौधरोपण करना ही पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र अचूक उपाय है। इनका मानना है कि अगर हर इंसान को अपने अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधे लगाएं तो हमारी धरा स्वतःहरा भरा हो जाएगी। पौधे लगाना कोई बड़ी बात नहीं बल्कि उसे संपोषित कर बड़ा करना एक बड़ी बात है। पर्यावरण को अगर सुरक्षित रखना है तो पौधरोपण करना जरूरी है। हर इंसान को अपने जीवन में पौधे लगाना चाहिए ताकि आगे आने वाली पीढ़ी बढ़ रहे प्रदूषण से मुकाबला कर सकेगी।इस मौके पर पारूल वर्मा,सैयद नासिर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *