बभनी। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रखंड बभनी में प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मनोज पांडेय जी के अध्यक्षता में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा बभनी बाजार में श्री शिव जी के मंदिर पर राम दरबार का पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ किया गया। बभनी बाजार से होते हुए यात्रा का बभनी मोड़, चपकी सिंदूर से होते हुए श्री हरिशंकर मंदिर असनहर में समापन किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रभु श्री राम लला की झांकी रही। समापन के तदुपरांत प्रत्येक मंदिरों में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य रूप से हरिशंकर मंदिर में 2100 दीपों का दीपदान किया गया। सिंदूर मंदिर में 2100 दिपों का एवं बभनी मंदिर में 1100 द्वीपों का प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल जी भाई साहब, रवि शंकर जी, सुनील गुप्ता जी, मिथिलेश गुप्ता जी, राजेश जी, विकेश जी, राज नारायण जी, शंकर, विजय, राजन, मिथिलेश मिश्रा सतनारायण तिवारी ब्रह्मानंद पांडे रामकुमार सूर्यकांत, लालता पांडेय, गौरव तिवारी, सोनू शर्मा, विकास, अभिनव केसरी, गौतम, आशा गुप्ता, कलिंडा, अर्चना गुप्ता, सोनी, प्रियंका समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।