सड़क मरम्मत के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने दिया, पत्रक

Share

उपेन्द्र यादव
गाजीपुर। करप्शन फ्री इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब अंसारी अपोलो के नेतृत्व में  शादियाबाद क्षेत्र के कस्बादयालपुर गांव में मुख्य सड़क पर जल निगम के अंडरग्राउंड पाइप के लीकेज से टूटी सड़क के मरम्मत हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में ADM वित एवं राजस्व गाजीपुर को पत्रक दिया और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की। सड़क पर रिसाव से हुए गड्ढे की वजह से प्रतिदिन अनेकों वाहन एवं पैदल यात्री गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्राम प्रधान से लेकर कई अन्य लोगों ने भी विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में डाला। लेकिन अधिकारी लापरवाह बने रहे। शायद उनको किसी बड़े हादसे का इंतजार है। करप्शन फ्री इंडिया टीम ने पत्रक के माध्यम से जिला प्रशासन को चेतावनी भी दिया है कि 5 दिनों के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो करप्शन फ्री इंडिया टीम अपने सहयोगी साथियों के साथ एक दिवसीय सत्याग्रह/ भूखहड़ताल करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पत्रक देते वक्त मुख्य रूप से रणधीर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार यादव जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रकोष्ठ, श्रवण कुमार यादव जिला अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ, भरत यादव जिला उपाध्यक्ष, सुंदरम अग्रवाल, रितेश अग्रवाल और अशरफ सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *