सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Share

पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर ) /विकास खंड  तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजगंज तराई के मजरे हरिहरनगर  में सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आलम यह है की जगह जगह कूड़े के ढेर तो वही नालिया की सफाई न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते गंदगी से होने वाली संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ गई है। सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने  प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया की  सफाई के नाम पर चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है। एक तरफ सफाई न होने से नालिया बजबजाकर ओवरफ्लो हो रही है तो वही रास्तो पर इधर उधर गंदगी फैली हुई है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियो से शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। सफाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने  प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना था कि सफाईकर्मी गांव में आते हैं लेकिन फोटो खींच के हाजिरी लगाकर चले जाते हैं।  प्रदर्शन करने वालो में अब्दुल्ला, रिजवान, संदलू ,नूरूला,  सलाहुद्दीन, रफीक, राजू, शफीक, अवध राम,  कृष्ण कुमार, संतोष, आदि लोगों ने ग्राम पंचायत में सफाई कराने की मांग की है।सहायक विकास अधिकारी पंचायत तुलसीपुर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। रोस्टर लगाकर साफ सफाई कराई जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *