साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए है लाभदायक: सिराज अख्तर

Share

भदोही। साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह एक साइकिल यात्रा निकाली जाती है। उसी क्रम में आज सुबह भोर में अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकाली गयी। साइकिल यात्रा में शामिल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिराज अख्तर ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है, हम सबको हर हाल में व्यायाम करना ही चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे और मस्त रहे। सिराज अख्तर साइकिल लेकर यात्रा में शामिल होकर लोगों को जागरूक करने के लिए निकल पड़े। यात्रा गोपीगंज बड़ा चौराहा से आरम्भ करके पड़ाव, गेराई, स्टेशन रोड, केडवरिया, बाबा कबूतरनाथ, अंजही मोहाल, छोटी चौहानी, खरहहट्टी मोहल, झुरी सिंह त्रिमुहानी, बड़ा चौराहा से होते हुए ज्ञानपुर नगर पालिका की तरफ आगे बढ़ा। वहीं रास्ते मे हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फ़ायदे के बारे में जागरूक करते हुए नगर पालिका ज्ञानपुर रोड पहुंचा जहां यात्रा का समापन हुआ। ज्ञात हो  की गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा,समाजसेवी,जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताऊल अंसारी के इस पहल की लोगो मे खूब सराहना हो रही है।
साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, विष्णुकांत पाण्डेय, साहिल अयूब अंसारी, मंजूर आलम, प्रवीण सिंह टंडन, महमूद आलम, फ़िरोज़ अंसारी, बद्रीनाथ मिश्रा, पवन पाल, शिवम् उपाध्याय, मैनू अली, शेर मो०, जुल्फेकार अली, महेंद्र यादव, कमलेश कश्यप, लक्ष्य सिंह, जीत सिंह आदि प्रमुख रूप से रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *