सुपारी लेकर सुपारी किलर हत्या करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Share

हापुड
 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय स्वाट टीम व थाना हाफिजपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे एक घायल सहित 03 शातिर  मोन्टी सागर उर्फ मनीष पुत्र जोगेन्द्र निवासी मौ० राजीवनगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़। (घायल) 3. ओमवीर पुत्र रामलाल निवासी मौ० राजीवनगर नई बस्ती कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ व हाल ललित पुत्र भनतपाल निवासी ग्राम सबली थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़।
निवासी ग्राम खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़।
. सल्लू यादव उर्फ सुरेन्द्र पुत्र गुल्लु उर्फ गुलाव सिंह ग्राम पुठी हसनपुर थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद।
बदमाश गिरफ्तार, जिनके कब्जे से अवैध असलहा मय जिन्दा/खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व थाना हाफिजपुर के मु0अ0सं0 21/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद हुआ है। आरोपी शातिर कलरों ने  पूछताछ करने पर बताया कि हमारा एक गैंग है और इस गैंग का सरगना मोन्टी सागर उर्फ मनीष है। हम अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से चोरी, लुट, हत्या आदि अपराध करते हैं और सुपारी लेकर हत्या करते है और हमारा एक दोस्त सल्लू यादव उर्फ सुरेन्द्र पुत्र गुल्लु उर्फ गुलाव सिंह ग्राम पुठी हसनपुर थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद है जो हम कभी कहीं चोरी करते है तो वह हमारा सहयोग करता है। ओमवीर व मोन्टी सागर उपरोक्त आपस मे जीजा-साला लगते हैं। हम लोगों का सल्लु उर्फ सुरेन्द्र के चाचा के लडके राजेन्द्र यादव पुत्र जगमाल के पास भी गांव में काफी आना-जाना है और दोस्ती है। पुष्पेन्द्र पुत्र रामलाल ग्राम खुडलिया थाना सिम्भावली हापुड व हाल पता ग्राम खिजरा थाना धौलाना, सल्लु का अच्छा दोस्त है। सल्लु उर्फ सुरेन्द्र के चाचा के लडके राजेन्द्र यादव का छोटा भाई सतेन्द्र दिमागी रुप से कमजोर है और इस ही गांव का अजय यादव पुत्र श्री निवास यादव ने राजेन्द्र के छोटे भाई सतेन्द्र से पोने तीन बीघा जमीन धोखे से वनामा 10 लाख प्रति बीघा के हिसाब से करा लिया जबकि जमीन की कीमत 30 से 35 लाख प्रीत बीघा है और सतेन्द्र को 1.5 लाख रु० खाते मे दिये बाकी चैक दिये थे जो भुगतान नहीं हो पाया। जब इस बात की जानकारी राजेन्द्र को पता चली तो राजेन्द्र ने दाखिल खारीज रोकने के लिए गाजियाबाद न्यायालय मे मुकदमा दायर किया। मुकदमा विचाराधीन है। करीब एक माह पूर्व अजय यादव ने अपने साथियों को लाकर जबरदस्ती सतेन्द्र के खेत पर कब्जा कर लिया। राजेन्द्र व इसके भांजे ने विरोध किया तो इनके साथ मारपीट कर काफी गम्भीर चोट पहुंचायी गयी। राजेन्द्र अपने साथ हुई मारपीट व जमीन के कब्जे को लेकर अन्दर ही अन्दर प्रतिशोध की भावना पनप गयी और राजेन्द्र व सल्लु उर्फ सुरेन्द्र किसी भी कीमत पर अजय से बदला लेना चाहते थे और इसकी हत्या बहुत जल्दी करवाना चाहता था। राजेन्द्र ने अपने घर पर भी अजय यादव की हत्या करवाने के लिए हम लोगों को बुलवाया था जहां अजय यादव की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *