कमलेश यादव
गाजीपुर। सादात टाउन एरिया क्षेत्र के चैनपुर सादात मे पूर्व जिला अध्यक्ष नन्हकू सिंह यादव के बड़े भाई तथा समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर विजय बहादुर यादव विशेष आमंत्रित सदस्य के पिता स्वर्गीय शिवमंगल सिंह यादव का श्रद्धांजलि सभा अर्पित हुआ
जनपद में इन दिनों मृत्यु भोज पर रोक को लेकर जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है शोक के माहौल में मृत्यु भोज पर रोक लगाने को लेकर लोगों में जबरदस्त सहमति देखने को मिल रही है इसके साथ ही यादव समाज भी आगे आ रहा है मृत्यु भोज को लेकर सामाजिक रूप से हर समाज के लोगों ने मृत्यु भोज को सार्वजनिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया विधानसभा जखनिया के विधायक बेदी राम ने कहा की मृत्यु भोज तो प्रथमदृष्टया बंद होनी चाहिए जो वर्षों से परंपरा बनी हुई है जिले में जोरों पर मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लग रहा हैं
इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा में कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण सराहनीय कदम रहा है कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं मिला उसका भगवान भी सहारा होता है डॉ विजय बहादुर ने इस तरह के कार्यक्रम करके गरीबों का सहारा बने है डा ने बताया कि यह भावपूर्ण श्रद्धांजलि और कंबल वितरण आगे भी जारी रहेगा इस मौके पर अच्छेलाल सिंह यादव विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, सतिराम यादव खाद्य आपूर्ति अधिकारी, प्रमोद यादव एडिशनल एसपी, श्याम नारायण यादव एसमाई, ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, यादव महासभा के संरक्षक राम नगीना यादव कटया प्रधान रमेश यादव जिला महासचिव पूर्व चेयरमैन सादात राजनाथ यादव,लौटन राम निषाद, अनुराग यादव अन्नू, कमलेश यादव भानू अध्यक्ष शिक्षक सभा, पीयूष विक्रम यादव प्रत्याशी जिला पंचायत मनिहारी,डा बृजेश यादव, बृजेश यादव,राजू यादव, राहुल यादव, प्रेमचंद यादव प्रधान अनिल यादव अजीत विक्रम पत्रकार पूर्व प्रधान बाढ़ू यादव रामकिशुन सोनकर जिला पंचायत सदस्य सादात समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र प्रजापति सादात उपेंद्र कुशवाहा,लालजी राम,पप्पू मैनेजर बहरियाबाद,यादव महासमाज के संरक्षक रामनगीना यादव रमेश यादव जिला महासचिव गाजीपुर भानू यादव, बालावंत प्रधान रामकेश यादव शंभू यादव विधायक जयकिशन शाहू विधायक बीरेंद्र यादव बहादुर यादव निसार अहमद आदि लोगों उपस्थित रहे।