स्व०परमेश्वर यादव (बी०ओ०साहब) स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता पहेतिया का फाइल मैच शिवली कालेज आजमगढ़ ने जीता

Share

अजीत विक्रम
मनिहारी गाजीपुर स्व, परमेश्वर यादव बी ओं साहब स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता सरौली उर्फ़ पहेतिया में हुआ आयोजक अरविंद यादव संतोष यादव, कुमार पंकज पत्रकार प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार यादव दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया विजेता टीम शिबली कालेज आजमगढ़ उपविजेता टीम एन इ आर वाराणसी प्रथम पुरस्कार पन्द्रह हजार और कप तथा द्वितीय पुरस्कार दस हजार और कप मैन आफ द मैच नेहाल मैन ऑफ द सीरीज सईद आलम को मिला प्रतियोगिता में बाहरी टीमे भी समलित रही एन इ आर वाराणसी, शिवली कालेज आजमगढ़, डायमंड क्लब आजमगढ़,तेतारपुर, फैजाबाद, जौनपुर, गाजीपुर आदि कमेटी सदस्य अरविंद यादव एडवोकेट, अब्दुल रहमान अंसारी, विजेंद्र मास्टर,राज अंसारी, संतोष यादव, वालीबाल प्रतियोगिता मैच का उद्घाटन कमलेश यादव भानू अध्यक्ष शिक्षक सभा गाजीपुर पीयूष विक्रम प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मनिहारी अरविंद यादव प्रदेश सचिव मुलायम सिंह युथ विगेड, कृष्ण दत्त द्विवेदी प्रबंधक प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल युसूफपुर गाजीपुर जेपी यादव प्रधान सरौली उर्फ़ पहेतिया रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *