नई बाज़ार ईदगाह त्रिमोहानी पर पटरियों पर अतिक्रमण से आए दिन लग रहा जाम

Share

जाम में फंस कर निर्यातकों के यहां समय से नही पहुंच पा रहे विदेशी ग्राहक
स्कूल से छुट्टी होने बाद जाम में फंस कर बच्चो का हो रहा बुरा हाल
भदोही। नई बाज़ार ईद गाह त्रिमोहानी के पास सड़क के दोनों पटरियों पर लगे फल विक्रेताओं के ठेले से आए दिन जाम की समस्या उत्तपन्न हो रही है। यह जाम और अधिक उस वक्त बढ़ जाती है जब स्कूल की छुट्टी होती है ऐसे में स्कूल वाहन व मोटरसाइकिल से बच कर निकल पाना पैदल वालो के लिए मुसीबत बन जाती है। वहीं कालीन निर्यातकों के यहां आए हुए विदेशी आयातक व एजेंट भी इस जाम में फंस जाते है जो कालीन उधोग पर बुरा असर पड़ रहा है। आगामी 8 अक्टूबर से भदोही में कालीन मेला शुरू होने जा रहा है। निर्यातकों के यहां विदेशी आयातकों व एजेंटो का आवागमन शुरू हो गया है। उन लोगो को निर्यातकों के यहां पहुंचने में जाम की वजह से दुश्वारी हो रही है। इधर सड़क के दोनों पटरियों पर ठेला व बेतरतीब मोटरसाइकिल का खड़ा रहने पर जाम की समस्या और अधिक हो जा रही है। मजे की बात तो यह है कि उक्त स्थान पर पुलिसकर्मी बैठ कर अपना ड्यूटी का कोरम पूरा कर रहे है लेकिन वह जाम को तितरबितर करने में असहाय साबित हो रहे हैं। विद्यालयों की छुट्टी के बाद बाज़ार की सड़के यहां तक की गलियों में भी जाम की समस्या पैदा होने लगती है। स्कूल वैन के साथ बाइक तथा अन्य वाहनों के कारण काफी दूर तक जाम लगा रहता है। ईदगाह से मेन बाज़ार की तरफ जाने वाले मार्ग पर ऐसा जाम लगा रहता है कि लोगों को पैदल निकलने तक की जगह नहीं होती। भीषण गर्मी के कारण स्कूल वैन में बैठे अथवा बाइक से अपने अभिभावकों संग घर जा रहे बच्चे उबल से जा रहे हैं। काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कालीन निर्यातक व समाजसेवियों ने  इस समस्या की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क के दोनों पटरियों पर लगाए गए ठेला को स्थानांतरित कर जाम से निजात दिलाने की मांग की

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *