पुलिस ने स्कूल जा रही छात्राओ को किया जागरूक

Share

शिकोहाबाद में एसएसपी के आदेश पर बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा को एन्टी रोमियो दस्ता तैनात

फिरोजाबाद -: फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में महिलाओं, बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के उद्देश्य से थाना स्तर पर 24 एन्टीरोमियों टीमें गठित की हैं।

थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले कोचिंग सेन्टरों, बाजारों, शॉपिंग मॉल व भीडभाड़ वाले स्थानों, रोडवेज बस स्टैण्ड पर मनचलों, शौहदों द्वारा छेडछाड व महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला अपराधों एवं एंटीरोमियो के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति जनजागरूकता आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए महिला हैल्पलाइन.1090, यूपी.112, महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप,ट्विटर, फेसबुक,इन्स्टाग्राम आदि का सम्भल कर उपयोग करने सम्बन्धी जानकारियां दी जा रही हैं।
महिला उ.नि रजनी वर्मा और आरक्षियों द्वारा छात्राओं बच्चियों, महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की जा रही है। समस्त थानों पर गठित एन्टी रोमियो टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग कर शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिह्नित कर सख्त चेतावनी दी जा रही है। सादा वस्त्रों में पुलिसबल की तैनाती की गयी है। जिससे असमाजिक तत्वों पर निगरानी कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *