बलरामपुर/ चाकू की नोक पर डरा धमकाकर मटर साइकिल से जा रहे दंपत्ति से जेवर और अन्य सामान लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सामान बरामद का लिया है।
विदित हो कि 14.01.2025 को विकास कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 जुगुल किशोर श्रीवास्तव निवासी ग्राम राजघाट ककरा थाना कोतवाली नगर जनपद-बलरामपुर ने थाना को0नगर में लिखित सूचना दी कि वह 13.01.25 को वादी अपने बहनोई के यहां से मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ अपने घर लौट रहा था। कि मोहम्मदपुर फत्तेजोत मोड़ के पास रात्रि 20.00 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साइकिल से आकर वादी को रोक लिए और चाकू दिखाकर वादी का मोबाइल तथा वादी की पत्नी का मंगलसूत्र, पर्स व अन्य जेवर लूट की घटना कारित की गयी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-010/2025 धारा- 309(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर विवेचना शुरु की गयी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लूट की घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। प्रभारी थाना को0 नगर श्री शैलेश सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम को घटना कारित करने वाले अभियुक्तों का नाम सामने आया था जिनमें शामिल सगुन सिंह उर्फ प्रियांशू प्रताप सिंह पुत्र स्व0 कमलेश प्रताप सिंह निवासी मो0 धर्मपुर विशुनीपुर थाना को0नगर ,सूरज कनौजिया पुत्र बुधई राम निवासी ग्राम गैजहवा थाना को0 देहात तथा सनोज यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी मो0 बड़ा धुसाह थाना को0 देहात सभी निवासी जनपद बलरामपुर को नहरबालागंज मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0गण की निशानदेही पर नहरबालागंज बंधा मार्ग पर स्थित खण्डहर कमरे के पास नाले मे रखे 02 अँगूठी व 01 मंगल सूत्र पीली धातु व 80 रुपये नेपाली व एक अदद चाकू बरामद कर मा0 न्यायालय रवाना कर दिया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग सूनसान जगह पर रैकी कर आने जाने वाले व्यक्तियों को मौका देखकर चाकू दिखा कर डराते धमकाते हैं और लूटपाट करते है । दिनांक 13.01.25 को भी हम लोगो नें मिलकर नहरबालागंज के पास लूटपाट किया था ।