वाराणसी जोन की 11वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता हुई समपन्न

Share

अजीत विक्रम
 गाजीपुर। वाराणसी जोन की 11वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2024 , जो कि दिनांक- 15.02.2024 से 16.02.2024 तक जनपद गाजीपुर में सम्पन्न हुयी, उक्त प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ़, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर व गाजीपुर की टीमों के कुल 42 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ० ओमप्रकाश सिंह (आई०पी०एस०) वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी  के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 15.02.2024 को किया गया, आज दिनांक 16.07.2024 को  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर  द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया, इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण मौजूद रहे। जिसमें खिलाडियो का अनुशासन उच्च कोटि का रहा। इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में हमारे गाजीपुर के जमानिया के एकलव्य एकेडमी के निर्णायक मण्डल का अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिसमें जनपद बलिया ने कुल 140 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त किया तथा जनपद मिर्जापुर में कुल 82 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश तथा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गाज़ीपुर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *