भदोही। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने के बाद उसके पहिए का अचानक ब्रेक शू जाम हो गया। जिसके चलते ट्रेन भदोही रेलवे स्टेशन पर 22 मिनट तक रुकी रही। ब्रेक शू ठीक करने के बाद 1.32 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
छपरा से चलकर दुर्ग को जाने वाली 15159 अप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के भदोही में पहुंचने का समय दोपहर 1.05 बजे का है। मंगलवार को सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 05 मिनट विलंब यानी 1.10 बजे पहुंची। निर्धारित ठहराव समय के बाद गार्ड ने ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी दी। ड्राइवर ने सीटी बजाते हुए ट्रेन को बढ़ाने की कोशिश की तो वह आगे नहीं बढ़ी। इस बात की जानकारी लोको पायलट ने ट्रेन के गार्ड सहित स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी। गार्ड सहित स्थानीय रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बारी-बारी से ट्रेन के सभी डिब्बों के पहिए को चेक किया। जिसमें उनको ट्रेन के एस-3 कोच के पहिए का ब्रेक शू जाम मिला। जिसको ठीक किया गया। 1.32 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 22 मिनट तक ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। ट्रेन जब अपने निर्धारित स्टापेज से भी अधिक समय तक भदोही रेलवे स्टेशन पर रुकी रही तो उसमें सवार यात्री रेलवे स्टेशन पर उतरकर चहलकदमी करते रहे। जब आगे बढ़ने के लिए सीटी बजाई तो यात्री उसमें सवार होकर रवाना हुए। ऐसे में कुछ देर के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ा।