गाजीपुर। शासन की मंशा के अनुरूप सैदपुर तहसील सभागार में घरौनी स्वामित्व कार्ड वितरण समारोह का शनिवार की दोपहर 2 बजे भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में सर्वाधिक सैदपुर तहसील क्षेत्र में पात्रों में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भानुप्रताप सिंह व जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने सभी में वितरण किया। सैदपुर तहसील क्षेत्र के कुल 51 ग्रामसभाओं के कुल 4 हजार 560 पात्रों में वितरण किया गया। वहीं तहसील सभागार में 7 ग्रामसभाओं के कुल 303 पात्रों में वितरण किया गया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा जब तक भारत का गांव समृद्धशाली नहीं होगा, तब तक भारत मजबूत नहीं होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में घरौनी स्वामित्व कार्ड वितरण सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। कहा कि इससे लोगों को जहां एक तरफ जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा, वहीं इस पर कारगर लोन भी मिल सकता है। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं तथा घरौनी स्वामित्व वितरण योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके बाद सभी में घरौनी कार्ड वितरण करके उन सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव, चेयरमैन सुशीला सोनकर, संतोष चौहान, अचल सिंह आदि रहे।