लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में 40 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे

Share

सभी बूथों पर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहनी चाहिए: एसडीएम

कैसरगंज/बहराइच l पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं l इसी के क्रम में आज उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित कैसरगंज ने बी डी ओ कैसरगंज, बी डी ओ फखरपुर, बी डी ओ जरवल बी डी ओ हुजूरपुर एवं ई ओ अधिशासीय अधिकारी कैसरगंज नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जरवल नगर पंचायत के साथ बैठक करके सभी अधिकारियों को उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित ने सख्त दिशा निर्देश दिया है कि कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत 40 मॉडल बूथ बनाए गए हैं l जिन पर सारी व्यवस्थाएं मौजूद रहने का आदेश दिया है एवं और सभी बूथों पर धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था एवं सभी बूथों पर गर्मी के मौसम के मद्देनजर ठंडे पानी की व्यवस्था का आदेश दिया गया है l चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार कैसरगंज एसडीएम पंकज दीक्षित ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी बूथों पर जनरेटर हवा पानी चाय वगैरा की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं एसडीएम कैसरगंज ने कैसरगंज के सभी क्षेत्र के मतदाताओं से खूब-खूब बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील भी की l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *