गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में वांछित एवं वारण्टी / NBW के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29.02.2024 को उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह के द्वारा मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 कोर्ट गाजीपुर द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट मु0नं0- 14301/21 धारा- 323,504,506,308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाराण्टीगण *1* . जयप्रकाश बिन्द पुत्र बिहारी निवासी ग्राम हरखुपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर *2* . रामजनम बिन्द पुत्र बिहारी निवासी ग्राम हरखुपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर व मु0नं0- 41/2012 धारा- 323,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाराण्टीगण *1*. कामता पुत्र बिहारी निवासी ग्राम चिलार थाना नन्दगंज गाजीपुर *2* . शम्भू पुत्र बिहारी निवासी ग्राम चिलार थाना नन्दगंज गाजीपुर तथा एस0टी0-162/2023 मु0अ0सं0 73/2022 धारा 395/412 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी *1* .श्रीकान्त पुत्र जगदीश राम निवासी ग्राम रेवसा थाना नन्दगंज गाजीपुर को उनके घर पर दबिश के दौरान गिरफ्तार किया गया । वारण्टीगण उपरोक्त का नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराकर सम्बन्धित न्यायलय भेजा जा रहा है ।