सतबीर शर्मा।
गुरूग्राम, 22 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीम द्वारा गांव ग्वाल पहाड़ी नाले पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 5 हजार वर्ग गज बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया।
वीरवार को संयुक्त आयुक्त विजय यादव के निर्देश पर सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) वसीम अकरम, कनिष्ठ अभियंता हरीओम व विवेक तथा पटवारी राजेश की टीम बुल्डोजर लेकर गांव ग्वाल पहाड़ी पहुंचे। यहां नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था। टीम ने मौके पर ही बुल्डोजर की मदद से लगभग 5 हजार वर्ग गज जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि अवैध कब्जों, अतिक्रमण तथा अनाधिकृत निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सभी जोनों में इनफोर्समैंट टीमों की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।